Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Politics

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का हुआ निधन वित्त मंत्री से प्रधानमंत्री तक का किया सफर

नेशनल आवाज़ :-  देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार के दिन निधन हो गया वह 92 साल के थे.मनमोहन सिंह को गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में भर्ती कराया गया था. मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे और 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.

एम्स मीडिया सेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है.उन्हें उम्र संबंधी स्वास्थ्य कारणों की वजह से 26 दिसंबर 2024 की शाम लगभग 8:00 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था. वह अपने घर में अचानक बेहोश हो गए थे. उन्हें घर पर ही उपचार देने की कोशिश की गई. इसके बाद उन्हें एम्स की इमरजेंसी सेल लाया गया. काफी कोशिशो के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने रात 9:51 पर अंतिम सांस ली.वो 1991 से 96 तक देश के वित्त मंत्री रहे.उस दौरान पीवी नरसिम्हा राव देश के प्रधानमंत्री थे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि 

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, भारत ने अपने सबसे सम्मानित नेताओं में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह जी को खो दिया है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर उन्होंने एक सम्मानित अर्थशास्त्री के रूप में अपनी पहचान बनाई.उन्होंने वित्त मंत्री सहित सरकार की कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी और हमारी आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी.

प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत प्रयास किया. उन्होंने लिखा डॉक्टर मनमोहन सिंह जी और मेरे बीच नियमित बातचीत होती थी. जब वह प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से जुड़े कई विषयों पर विस्तार से चर्चा करते थे. उनकी विद्वता और विनम्रता हमेशा नजर आती थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा मनमोहन सिंह जी ने बेहद बुद्धिमानी और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया.

उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने पूरे देश को प्रेरित किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद करते हुए लिखा मनमोहन सिंह जी उन बिरले राजनेताओं में से एक थे. जिन्होंने शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र दोनों में समान सहजता से काम किया.सार्वजनिक पदों पर अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में काम करते हुए उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार में अहम भूमिका निभाई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button