भयावह आग से एक परिवार के चार लोग झूलसे, एक महिला की हुई मौत
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बगही गांव के बाधार में भयावह आग लग जाने से यह खेतों से होकर गांव तक पहुंच गया.मेहनत की कमाई बचाने में एक ही घर के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिसमें इलाज के दौरान 45 वर्षीय महिला रमावती देवी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों गेहूं की कटनी के बाद कुछ किसान अपने खेत के डंठल में आग लगा दिए थे. जिससे निकली चिंगारी ने तेज लौ के साथ आगे बढ़ना शुरू कर दिया. काफी तेज पछुआ हवा होने से यह आग तेजी के साथ फैलते हुए गांव के नजदीक पहुंच गया.आग के विकराल रूप को देख ग्रामीणों ने डीजल पंप सेट चालू कर आग बुझाना शुरू किया.
जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को भी दी गई.सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. जहां सैकड़ो ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की टीम की मदद के बाद कड़ी मशक्कत करने के बाद आज पर काबू पाया गया. तब तक पूर्व बीडीसी ददन राम अपने परिवार के सदस्यों के साथ फसल बचाने का प्रयास करने लगे. तभी आग की लपटों ने इन्हें अपने आगोश में ले लिया.जिसमें 44 वर्षीय लालू राम, 55 वर्षीय ददन राम, 20 वर्षीय लालजी कुमार एवं महिला रमावती देवी गंभीर रूप से झुलस गए.इन सभी को ग्रामीणों की मदद से बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां रमावती देवी ने दम तोड़ दिया. अन्य तीन लोगों की स्थिति काफी गंभीर है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इस आग की चपेट में आए मनोहरपुर गांव के बधार में भी किसानों का फसल जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन के तरफ से बार-बार आगाह किया जा रहा है कि इन दिनों तेज पछुआ हवा है. ऐसे में किसान अपने खेत में पड़े डंठल को नहीं जलाएं. इसका प्रबंध कर पशु चारा बनाएं. बावजूद कुछ किसान डंठल में आग लग रहे हैं जिससे आग की भयावह स्थिति उत्पन्न हो रही है.