Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Fire

झोपड़ीनुमा घर में चिंगारी से लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख ,दो गाय व किसान झुलसे

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के खरगपुरा गांव में पशुपालक किसान परशुराम तिवारी के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को वह पशुओं को चारा पानी देने के बाद इन्हें झोपड़ीनुमा घर में बांधकर मच्छरों को भगाने के लिए अलाव जलाया था.

कुछ ही देर बाद हवा के झोंके से इसमें से निकली चिंगारी ने झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया. आग की तेज लपटों को देखकर आसपास के लोग चिल्लाना शुरू कर दिए.जहां पहुंचे किसान ने गाय को बचाने के लिए घर के अंदर प्रवेश कर गायों को बाहर निकालने का प्रयास किया.आग का भयावह रूप इतना था कि बाहर निकलने से पहले ही झोपड़ीनुमा घर का एक हिस्सा टूटकर अचानक गिर गया.

जिसकी चपेट में आकर दोनों गाय झुलस गयी. किसान परशुराम तिवारी भी झुलस गए.पास पड़ोस से जुटे सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों ने आसपास के समरसेबल को चालू कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. तब तक उनके घर में रखा गया खाने का अनाज, पशुओं का चारा सहित कई अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो गया. सामाजिक कार्यकर्ता बबन तिवारी, दाऊ तिवारी सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजा राशि की मांग की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button