झोपड़ीनुमा घर में चिंगारी से लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख ,दो गाय व किसान झुलसे




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के खरगपुरा गांव में पशुपालक किसान परशुराम तिवारी के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को वह पशुओं को चारा पानी देने के बाद इन्हें झोपड़ीनुमा घर में बांधकर मच्छरों को भगाने के लिए अलाव जलाया था.
कुछ ही देर बाद हवा के झोंके से इसमें से निकली चिंगारी ने झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया. आग की तेज लपटों को देखकर आसपास के लोग चिल्लाना शुरू कर दिए.जहां पहुंचे किसान ने गाय को बचाने के लिए घर के अंदर प्रवेश कर गायों को बाहर निकालने का प्रयास किया.आग का भयावह रूप इतना था कि बाहर निकलने से पहले ही झोपड़ीनुमा घर का एक हिस्सा टूटकर अचानक गिर गया.
जिसकी चपेट में आकर दोनों गाय झुलस गयी. किसान परशुराम तिवारी भी झुलस गए.पास पड़ोस से जुटे सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों ने आसपास के समरसेबल को चालू कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. तब तक उनके घर में रखा गया खाने का अनाज, पशुओं का चारा सहित कई अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो गया. सामाजिक कार्यकर्ता बबन तिवारी, दाऊ तिवारी सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजा राशि की मांग की है.