गैस कंटेनर में पानी टैंकर से हुई टक्कर गैस कंटेनर में लगी आग, चालक जख्मी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सीमा महाराज गंज गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर में अचानक आग लग गई.जिसमें गाड़ी चालक बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बक्सर से आरा के तरफ एक गैस कंटेनर जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक नहाय की एक पानी टैंकर से इसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना काफी जोरदार था की घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.कुछ देर के लिए दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई. इसी दौरान गैस कंटेनर में आग लग गई.आज की लपटो को देख ग्रामीणों की भींड़ इक्ठ्ठा हो गयी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए भोजपुर जिले के शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.अग्निशमक दल व ग्रामीणों के सहयोग से घण्टो बाद आग पर काबू पाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद आग की लपट को देख लोग भयभीत हो गए.
गैस कंटेनर खाली होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान चालक को चोटें आयी.जिसे प्राथमिक उपचार के लिए शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई.ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि पानी टैंकर पौधों की सिंचाई कर रहा था.तभी कंटेनर से टक्कर हो गई.पुलिस मामले की जांच कर रही है.