भारतीय सार्थक पार्टी के जिला अध्यक्ष बने गौतम चौहान,विधानसभा चुनाव से पूर्व संगठन का होगा विस्तार




नेशनल आवाज़/बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव की आहट होते ही भारतीय सार्थक पार्टी ने भी अपने संगठन का विस्तार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार को हुई बैठक में बक्सर के जिला अध्यक्ष गौतम चौहान को सर्वसम्मति से बनाया गया.पूर्व जिलाध्यक्ष को माला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.युवा मोर्चा को मजबूती देते हुए बृजभूषण चौहान को युवा जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया.
इसके अलावा, बक्सर के पूर्व जिलाध्यक्ष वकील मल्लाह को अति पिछड़ा वर्ग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया.चुनाव में सभी जातियों की भागीदारी को देखते हुए हर वर्ग के लोगों को पार्टी में विशेष जगह दिया जा रहा है. पार्टी के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी. जिसके लिए बूथ स्तर पर भी कमिटी का गठन किया जा रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता लगातार गांव-गांव भ्रमण कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं.बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना और जनसंपर्क को तेज करना है.
पार्टी अब पूरी तरह चुनावी मोड मेंअलर्ट हो गई है. बक्सर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं. वे गरीबों, मजदूरों और आम जनता से मिलकर पार्टी के चुनाव चिह्न की पहचान कराकर जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
इस बैठक में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रूबी खातून, भावी विधायक प्रत्याशी संतोष चौहान, प्रदेश प्रधान महासचिव विनोद कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष रामाश्रय यादव, चौसा प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, कालीचरण यादव, लक्ष्मण राय तथा चंद्र भूषण प्रसाद के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.