अन्नदाता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,वैज्ञानिक तरीके से खेती पर हुई चर्चा


नेशनल आवाज़/बक्सर :- आसा पर्यावरण सुरक्षा द्वारा सिंजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से नगर के विश्वनाथ गार्डन नियर पी सी कॉलेज के प्रांगण में किसान परिचर्चा सह अनदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर के वैज्ञानिक डॉ देव करण,डॉ राम केवल ,बक्सर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नन्द किशोर सिंह , नारियल विकास बोर्ड के अवकाश प्राप्त अधिकारी डॉ आर के सिंह , प्रगतिशील किसान कमलेश पांडेय, शिक्षक नेता धनंजय मिश्रा, सिंजेंटा इंडिया लिमिटेड के रविन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यक्रम का संचालन आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक शिक्षक विपिन कुमार द्वारा किया गया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर के सिंह ने की.
कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र,बक्सर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ देवकरण ने कहा कि किसानों का योगदान सिर्फ खेती तक सीमित नहीं अपितु, ये देश की खाद्य सुरक्षा, रोजगार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और वैश्विक व्यापार का आधार होते है. इस कड़ी में अन्नदाता का सम्मान सर्वोपरि है. सिंजेंटा एवं आशा पर्यावरण सुरक्षा द्वारा किसानों को दिया गया सम्मान सराहनीय पहल है. केवीके के पौधा संरक्षण विशेषज्ञ डॉ रामकेवल ने कहा कि उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु फसलों में समय पर प्रबंधन आवश्यक है, ताकि अच्छी उपज एवं गुणवत्ता मिल सके साथ ही साथ मिट्टी का स्वास्थ एवं पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है.
सिंजेंटा इंडिया लिमिटेड के टेरिटरी मैनेजर रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि वसुंधरा को सुरक्षित रखने हेतु संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों में बुवाई से कटाई तक उपयोग की जाने वाली नवीनतम तकनीक पर आधारित दवाओं पर प्रकाश डाला. नारियल विकास बोर्ड के पूर्व निदेशक डॉ आर के सिंह, प्रगतिशील कृषक कमलेश पांडेय ,प्रधान शिक्षक श्री धनंजय मिश्रा, आसा पर्यावरण सुरक्षा,बिहार के संयोजक श्री विपिन कुमार,चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नन्द किशोर सिंह ने किसानों के बीच संबंधित विषय पर अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया.
मौके पर उपस्थित किसानों को आसा पर्यावरण सुरक्षा एवं सिंजेंटा इंडिया लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. किसानों को सुरक्षित दवाओं के इस्तेमाल हेतु सिंजेंटा द्वारा सेफ्टी किट का नि:शुल्क वितरण किया गया तथा इसका लाइव डेमो एमडीओ ललन सिंह, मंजीत पाल एवं मणिकांत सिंह द्वारा किया गया. किसान परिचर्चा सह किसान सम्मान समारोह में प्रगतिशील कृषक केदार पांडेय, अशोक सिंह, रवि शंकर राय, अजीत कुमार सिंह, शमशाद खान, जनार्दन दुबे, संतोष दुबे, अमरनाथ पांडेय, नीरज कुमार पांडेय, अवधेश कुमार सिंह, राम इकबाल सिंह, राकेश सिंह, अमित पटेल, अनंत सिंह, पिंटू ओझा, जय प्रकाश सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, विकास कुमार, शिवम सिंह, देवेंद्र चौधरी राहुल राय, मुकेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार सिंह सहित सैकड़ों कृषक उपस्थित थे.




