दुकान का ताला तोड़ लाखों का सामान चोरी, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी नागेंद्रपुर स्कूल के समीप उमेश बिल्डिंग मेटेरियल दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के सामान की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उमेश बिल्डिंग मेटेरियल दुकान के प्रोपराइटर उमेश सिंह प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए. तभी देर रात सुनसान होने पर अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे लगभग 100 क्विंटल छड़, दो दर्जन गटर एवं कई कीमती सामान लेकर आसानी से चले गए.
शुक्रवार की अहले सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ देख आश्चर्य में पड़ गए और सभी सामान गायब था. जिस बात की चर्चा होते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.घटना स्थल पर पहुंचे बसपा नेता अभिमन्यु सिंह कुशवाहा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस गहन जांच पड़ताल में जुट गई.ग्रामीणों ने बताया कि दुकान से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट भी है. बावजूद चोरों का मनोबल इतना है कि वह आसानी से दुकान से लाखों का सामान लेकर चले गए. इस मामले को लेकर प्रोपराइटर उमेश कुशवाहा के लिखित आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के पश्चात चोरों की तलाश जारी कर दी गई है.