सोनपा का बेटा शुभम बना सेना में लेफ्टिनेंट, जिले का नाम किया रोशन



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा प्रखंड के सोनपा गांव निवासी शुभम कुमार भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बना है.यह लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है.देश सेवा का जज्बा शुभम कुमार को अपने परिवार से विरासत में मिला. उनके पिता स्व जयराम चौधरी भारतीय सेना में बतौर सिपाही अपनी सेवा दे चुके हैं.इनके बड़े पिता रमैया चौधरी भी सेवा दे चुके है.इनके छोटे भाई डॉ शिवम कुमार अभी एमबीबीएस की पढ़ाई केरल में कर रहे है.
वहीं, माता मीरा देवी एक कुशल गृहिणी हैं. जिन्होंने अपने बच्चों को मजबूत संस्कार और उच्च आदर्श दिए.शुभम के पिता के गुजरने के बाद इनकी माता ने इस मुकाम तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत किया है. अभी इनका पूरा परिवार बक्सर के मल्लाह चकिया हवाई अड्डा के पास रहता है.उनकी सफलता पर गांव सहित इनके दोस्त मित्रों में काफी खुशी की लहर है. पूरे गांव में भी जश्न का माहौल है.
शुभम कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव पर हुई. बचपन से यह पढ़ाई में तेज और अनुशासित रहे.इसके बाद उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास की और तीन साल तक कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्होंने सेवा में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया. शनिवार को गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ओटीए में पासिंग आउट परेड के बाद यह भारतीय सेवा में ऑफिसर बन गए.अब यह लेफ्टिनेंट पद पर सेवा देंगे.
उनकी इस उपलब्धि पर परिवार के लोग काफी खुश हैं. इनकी मां मीरा देवी ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना सेवा में ऑफिसर बनने का था. इसलिए वह जिस क्षेत्र में पढ़ाई करना चाहते थे.उन्हें पढ़ने की भरपूर छूट दी गई. पिता के गुजर जाने के बाद भी हमने इन्हें टूटने नहीं दिया. बल्कि उनके सपनों को उड़ान देने के लिए हर वह काम किया.जिसके बदौलत आज इन्होंने अपनी सफलता को हासिल किया है.समाज सेवी मकरध्वज सिंह,शिक्षक विपिन कुमार,राजू सिंह के अलावा अन्य लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि इनसे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.