सरकार की पहल : उद्योग के लिए ऋण स्वीकृति पत्र का हुआ वितरण, डीएम ने कहा छोटे उद्योग से होगा विकास बने रॉल मॉडल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के विभिन्न जगहों पर छोटे उद्योग स्थापित कर विकास के साथ आर्थिक क्षेत्र में बढ़ने की मदद मिल सकती है.जिसको लेकर सरकार ने अच्छी पहल करते हुए उद्योग स्थापित करने के लिए विभिन्न योजना मद से चयनित लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र देने का काम किया है.
जिला समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित बिहार लघु उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,पी0एम0ई0जी0पी0, पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना अन्तर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प लगाया गया.इन्होंने संबोधित कर कहा कि आप सभी लाभुक इन योजनाओं के बारे में अन्य लोगों को भी अवगत करायें ताकि अधिक से अधिक लाभुक इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके.
अपने व्यवसाय को दूरगामी सोच से आगे बढ़ाते हुए समाज में रोल मॉडल बने. कैम्प में बिहार लघु उद्यमी योजना के कुल 10 लाभुक को 10 लाख, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (द्वितीय किस्त) के कुल 10 लाभुक को 40 लाख, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (तृतीय किस्त) के कुल 20 लाभुक को 30 लाख, पी0एम0ई0जी0पी0 योजना अन्तर्गत कुल 03 लाभुक को 32 लाख एवं पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना अन्तर्गत कुल 09 लाभुक को 38.46 लाख का ऋण स्वीकृति एवं वितरण पत्र वितरित किया गया.
सभी योजना अन्तर्गत कुल 52 लाभुकों को ऋण स्वीकृति एवं भुगतान किया गया. जिसमें कुल 150.46 लाख रुपए की राशि सन्निहित है.इस मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल,जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक,अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं विभिन्न योजनाओं के लाभुक मौजूद रहे.

