भूमि विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष के तीन दूसरे पक्ष के भी तीन सहित छह व्यक्ति घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सागरा गांव निवासी बद्दु राय एवं रामपुर गांव के राज प्रकाश राय उर्फ राजा राय के बीच विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहा सुनी हुई इसके बाद जमकर लाठी डंडे चलने लगा.
जिस मारपीट में एक पक्ष के प्रवीण राय, ज्योति राय एवं प्रशांत राय तथा दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र राय एवं दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इन सभी को इलाज के लिए राजपुर सीएचसी में भेजा गया.जहां इनका इलाज किया गया.थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला आपसी भूमि विवाद का है. इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन देकर दर्जनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.