37 मवेशियों के साथ आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार गंगा नदी के रास्ते पशुओं की हो रही थी तस्करी






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र में मुफ्फसिल पुलिस ने गुप्त सुचना पर चौसा रानी घाट के रास्ते तस्करी के लिए यूपी से लाए जा रहे तीन दर्जन से अधिक मवेशियों के साथ आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा यह कार्रवाई उस समय की गई जब गंगा नदी के रास्ते नाव से तस्कर चौसा पहुंच रहे थे. एक पशु लदी नाव पुलिस को देखते ही यूपी सीमा की तरफ भागने में सफल रही. पुलिस की इस कार्रवाई में 37 मवेशियों के साथ कुल 9(तीन नाबालिग) हिरासत में लिए गए है. पशुपालन विभाग के इंस्पेक्टर द्वारा सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ की गई है. ग्रामीणों ने बताया की चौसा रानी घाट यूपी सीमा से सटे होने के कारण नाव से गौ और शराब तस्करी के लिए सेफ जोन बना हुआ है. उक्त घाट पर प्रशासन की गतिविधि काफी कम रहने से असमाजिक तत्वों का जमावड़ा तो रहता ही है शराब और मवेशियों की तस्करी भी आसानी से होती रहती है.
इसकी जानकारी देते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानी गंगा घाट से नाव पर लोड कर पशुओं को लाया जा रहा है. सूचना की पुष्टि को लेकर एक टीम गठित कर मंगलवार की अहले सुबह करीब 2 बजे रानी घाट पर घेराबंदी कर छापेमारी किया गया. उस दौरान देखा गया कि एक ही रस्सी में कुल 37 मवेशियों को बांधकर मारते पिटते हुए लाया जा रहा है. जिसपर पुलिस ने लाने वाले को पकड़कर पूछताछ किया और मवेशियों से संबधित कागजात मांगा किया गया तो वो कोई वैध कागज पशुओं से संबंधित नहीं दिखा पाए. जिसके बाद सभी पशुओं को थाना पर लाया गया. इसकी सूचना पशुपालन विभाग के इंस्पेक्टर को दी गई है. जिनके द्वारा आगे की करवाई किया जा रहा है.