प्रधान शिक्षक ने संभाला पदभार ,बेहतर शिक्षा के लिए लिया संकल्प



नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत बिझौरा पंचायत के मध्य विद्यालय कर्मी में प्रधान शिक्षक ललन राम ने कार्यभार संभाला.सरकार के तरफ से की गई नई नियुक्ति के तहत कोर्ट के निर्देश पर प्रोन्नति देकर इन्हें प्रधान शिक्षक बनाया गया है. इनके अलावा कई अन्य शिक्षक भी विभिन्न स्कूलों में अपना योगदान कर लिए हैं.
इससे पूर्व यह राजपुर प्रखंड के कजरिया मध्य विद्यालय में कार्यरत थे. अब नई जिम्मेदारी मिलने पर इनके विद्यालय के शिक्षकों ने फूलमाला एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया. प्रधान शिक्षक ललन राम ने संकल्प लेते हुए कहा कि सरकार ने जिस उम्मीद के साथ हमें इस पद पर बैठाया है.उसका सही तरीके से संचालन होगा.
शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार होगा. ग्रामीणों से भी अपील किया कि आप सभी समय पर अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे. गांव के हर बच्चे आधुनिक शिक्षा से अवगत होकर नई जानकारी को हासिल करेंगे. इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका रूबी कुमारी, ममता कुमारी, माधुरी कुमारी, शिक्षक वीरेंद्र सिंह, ग्रामीण अशोक प्रसाद, रोहित यादव, अजीत यादव सुमन सिंह,समिति के अध्यक्ष रुस्तम ,सचिव संगीता देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.