स्वास्थ्य एवं रोजगार की होगी पहल : विनोद सिंह

 

नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपने जनसम्पर्क अभियान को तेज कर दिया है.बक्सर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय सार्थक पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के चौसा, बनारपुर, रामपुर, डेहरी समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया.हर घर पहुंचते ही गांवों में लोगों ने प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया और समर्थन का भरोसा दिलाया.
उन्होंने मतदाताओं से घर-घर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया.ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग ही उनकी असली ताकत है. उन्होंने कहा कि अगर अवसर मिला तो क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ठोस पहल की जाएगी.विनोद कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने के लिए वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे.
मतदाताओं से अपील किया कि वे इस बार बदलाव और विकास के लिए सार्थक निर्णय लें.इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौतम चौहान, रामश्री यादव, दिनेश यादव, सुनील यादव, बबलू राय, चंद्रभूषण प्रसाद, केशव यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.






