पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों का हुआ स्वास्थ्य जांच ,बीमारियों से बचाव की दी गई जानकारी
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- बिहार पुलिस एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिस लाइन कैंपस में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एसपी शुभम आर्य ने किया. तत्पश्चात इनका स्वास्थ्य जांच किया गया. चिकित्सक डॉक्टर राजेश मिश्रा ने इस कैंप में आए हुए सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कई पुलिस जवानों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें हृदय रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर ,आंख एवं कई अन्य बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव भी दिया.
इन्होंने कहा कि इस समय मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.ऐसे में जवानों को स्वयं भी सुरक्षित रहने की जरूरत है.इस शिविर का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन पटना शाखा के पूर्व अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि जवान अक्सर तनाव में रहकर काम करते हैं. जिन्हें स्वस्थ रहना जरूरी है. इसके लिए इस शिविर के माध्यम से उनका जांच किया गया.आगे भी इस तरह के शिविर में उन्हें जांच कर जागरूक किया जाएगा. इस मौके पर संगठन के पूर्व मंत्री प्रकाश कुमार, पुलिस लाइन डीएसपी संजय कुमार के अलावा पुलिस पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे.