सीएचओ के हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित ,जताया विरोध
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सीएचसी परिसर में 10 सूत्री मांगों के समर्थन में सीएचओ ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने की.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों की जांच नहीं होने से स्वास्थ्य व्यवस्था भी इन दिनों प्रभावित हो गई है. अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे इन कर्मियों ने विभाग के खिलाफ जमकर नरबाजी करते हुए कहा कि एफआरएएस अटेंडेंस लागू कर दिया गया है. काम के लिए दूर दराज गांवों में भेजा जाता है. जहां आवागमन के साथ कई तरह की असुविधाएं हैं.तीन टाइम की हाजिरी देने को कहा गया है.सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक क्षेत्र में रहकर काम करना मुमकिन नहीं है.
महिला कर्मियों के लिए काफी मुश्किल है. कार्य स्थल पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं कई आवश्यक सुविधाएं नदारद है. अप्रैल महीने से मानदेय का भुगतान नहीं होने से भुखमरी की भी समस्या हो गई है. इसके अलावा इन लोगों ने समान काम के बदले समान वेतन,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत सभी कर्मियों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने,अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं को लागू करने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने, महिला कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने सहित 10 सूत्री मांग पत्र चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार को सौंपा गया. इस मौके पर सीएचओ जॉनसन तिवारी, महेंद्र सिंह तंवर,,प्रियंका कुमारी, आरती कुमारी, रितु कुमारी, रिंकल मौर्य, विशाल कुमार, गौतम कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.