जिले में 7 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश,आपदा प्रबंधन विभाग ने सुरक्षित रहने का किया अपील



नेशनल आवाज़/बक्सर :- मौसम में हुए बदलाव से जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है. ग्रामीण क्षेत्र में भी पूरे दिन बदल नहीं हटने से अंधेरा छाया हुआ है.आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार और बिहार मौसम सेवा केन्द्र, पटना द्वारा बक्सर जिला अंतर्गत 04.10.2025 से 07.10.2025 तक भारी वर्षा, वज्रपात (बिजली गिरना), 30-50 km/h की गति से हवा के चलने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. ऐसे में गंगा नदी एवं विभिन्न जलक्षेत्र में जलस्तर वृद्धि, जलजमाव, फ्लैश फ्लड (Flash Flood) जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
जिला प्रशासन ने सुरक्षित रहने का किया अपील
आपदा से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षित रहने का अपील करते हुए निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया है.अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, छोटे बच्चे को तालाब/पोखर/पईन/नहर में जल-क्रीड़ा एवं स्नान करने से रोकें.किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण ना लें.तटबंध क्षेत्र के निचले हिस्से में बसे नागरिक ऊँचे स्थान पर रहें, तो बेहतर है.नदी, तालाब, नहर या किसी भी जल श्रोत से दूर रहें.
खुले खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य ना करें.पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें, खुले में ना बांधे.किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी, स्थानीय थाना को तत्काल सूचना दें.किसी भी आपात स्थिति की सूचना जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, बक्सर के दूरभाष नंबर-06183223333 पर दी जा सकती है.”आपदा नहीं होगी भारी, यदि पूरी हो तैयारी”