हिन्दी हमारी पहचान एवं गर्व की भाषा है: एडीएम
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान का किया आह्वान



नेशनल आवाज़/बक्सर :- समाहरणालय सभा कक्ष में राष्ट्रीय भाषा हिन्दी दिवस मनाया गया.इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता शपथ का आयोजन किया गया.सभा में उपस्थित अधिकारियों एवं आमजन को लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने हेतु शपथ दिलाई गयी.कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता बक्सर अरुण कुमार सिंह के द्वारा की गयी. कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अमित कुमार ने किया.धन्यवाद ज्ञापन जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने किया.
इस अवसर पर प्रबुद्ध जन, शिक्षक, कवि, समाजसेवी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.सभी ने हिंदी भाषा के संरक्षण, संवर्धन और मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया.अपर समाहर्ता बक्सर ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हमारी पहचान और गर्व की भाषा है.उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु युवाओं और समाज के हर वर्ग से अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया. स्वीप टीम द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार एवं मतदाता कार्ड से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई.