बोलेरो की तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन गरफ्तार




नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा यादव मोड़ मुफ्फसिल थाना के पास चौसा – गाजीपुर अंतराज्यीय मार्ग पर इनदिनों उत्पाद विभाग की टीम काफी चौकस दिख रही है. उत्तर प्रदेश से राज्य में प्रवेश करने वाली वहनों की जाँच के दौरान शनिवार को यूपी से शराब तस्करी कर बिहार ला रहे शराब तस्करों के मंसूबे पर उत्पाद पुलिस ने पानी फेर दिया.
उत्पाद पुलिस द्वारा चौसा चेक पोस्ट पर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बोलेरो को जांच के दौरान जब्त किया, जिसमें गुप्त तहखाना बनाकर शराब की बड़ी खेप छिपाकर ले जाई जा रही थी. बोलेरो में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जो समस्तीपुर जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के उत्तरी डुमरी मोहनपुर गांव के चिंटू कुमार, मोहिउद्दीन नगर थाना के कुरशहा निवासी रणधीर कुमार और वैशाली जिला के देशरी थाना के गनयारी निवासी कमलेश राय रहने वाले है. जांच के दौरान बोलेरो के निचे तहखाना होने का संदेह हुआ. जब खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुईं. BR01-PB/2083 नम्बर की बोलेरो के नीचे बने तहखाने से 1100 पीस टेट्रा पैक कुल 198 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.