सैनिकों के सम्मान के लिए आईईएसएम ने बनायी पहचान, 30 वर्षों बाद सैनिक कपिल मुनि को दिलाया एरियर




नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के मां मुंडेश्वरी अस्पताल के आईईएसएम कार्यालय परिसर में मासिक बैठक की गई.जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी एवं मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया.जिसमें नव निर्वाचित उप चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील मिश्रा एवं राजपुर के पूर्व थानाध्यक्ष संतोष कुमार को डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय साहब एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

आईइएसएम हेल्थ केयर शाहाबाद जोन के अध्यक्ष डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय ने सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया. पूर्व थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने संबोधित कर कहा कि सेना के सभी सेवानिवृत जवानों ने लोकसभा चुनाव में जिले भर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.जिनके सहयोग के बल पर प्रशासन ने अच्छा प्रदर्शन किया.लोगों में लोकतंत्र की जागरूकता की भावना को जगाने का काम किया जो काफी सराहनीय है. इसके साथ ही सैनिक संघ लगातार जिले में जो भी सिपाही हैं उनकी हर समस्याओं को सुनकर उनके समस्या का समाधान करने में लगे हुए हैं जो काफी प्रशंसनीय है.
जिला अध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने मंच से घोषणा करते हुए बताया कि सेवानिवृत्त कपिल मुनि सिंह को पिछले 30 वर्षों से एरियर नहीं मिल रहा था.जिसकी लड़ाई लड़कर आईईएसएम ने उनका एरियर 34 लाख 49 हजार रुपया दिलवाने का काम किया है. जिसमें पीसीडीए के प्रधान नियंत्रक संदीप सरकार,अधिकारी मनोज सिंह,ज्वाइंट कंट्रोलर विजय शर्मा इसमें काफी सहयोग कर रहे हैं.
इस मौके पर महासचिव कैप्टन श्रीनिवास सिंह, कार्यकारिणी चेयरमैन कैप्टन संजय पाठक , पूर्ण कार्यकारिणी चेयरमैन सूबेदार मेजर अलख नारायण श्रीवास्तव , उप सभापति द्वारिका पाण्डेय, सचिव हरेंद्र मिश्रा,कोषाध्यक्ष आर बी सिंह, उप चेयरमैन बलिराम मिश्रा, उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, चौगाई प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन कन्हैया पंडित, संयोजक राम नाथ सिंह सिंह, लेफ्टिनेंट लक्षण चौबे, लेफ्टिनेंट अशोक उपाध्याय, सूबेदार राजेंद्र चौबे, उप संयोजक भरत मिश्रा, उप संयोजक काशी नाथ उपाध्याय, तकनीकी ऑफिसर फूल बदन सिंह.
उप तकनीकी ऑफिसर धनंजय दूबे, ईश्वर दयाल सिंह, मीडिया प्रभारी गणेश सिंह, प्रभारी फूल बदन सिंह,इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह,मुख्य सलाहकार राधा मोहन पासवान, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, सिमरी प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी दूबे, एल बी राय,नारद यादव , सुदामा प्रसाद दुसाध, सुरेश यादव, जंग बहादुर सिंह, तेज नारायण सिंह, संजय सिंह, जगनारायण साहू, श्रीकिशन लाल, कमल मिश्रा , ललन चौबे, राम नारायण मिश्रा , सीता राम साहू, रामाशीष सिंह, राधा मोहन राय, धर्म राज त्रिपाठी, अंबिका राय, वीरांगना अध्यक्ष रिंकी देवी, उपाध्यक्ष उर्मिला देवी, कलावती देवी, सुशीला देवी , माया देवी एवं सैकड़ो पूर्व सैनिक एवं वीर नारियां मौजूद रहे.