जमीन सर्वे में दादा की जमीन का कागजात नहीं है तो कार्यालय का नहीं लगाए चक्कर
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सभी प्रखंडों में जमीन के सर्वे (Bihar Jamin Survey) का काम शुरू हो गया है. सर्वे के दौरान जमीन के पुराने कागजात/रिकार्ड की भी जरूरत पड़ सकती है. यह संभव है कि पुराने कागजात घर पर उपलब्ध नहीं हो अथवा गुम हो गया है, तो इन हालातों में कागजातों के लिए घबराने की जरूरत नहीं है. मुख्य तौर पर सर्वे पदाधिकारी के पहुंचने पर आपके पास जमीन का दस्तावेज,लगान रसीद ,अपने दादा का मृत्यु प्रमाण पत्र,वंशावली, आधार कार्ड की आवश्यकता है.
इसमें से कोई ना कोई दस्तावेज आपके पास जरूर है या फिर वंशावली के लिए आपको किसी कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. संबंधित पंचायत के सरपंच ही वंशावली बनाकर प्रमाणित करेंगे. इसके जांच के बाद कागजी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा भी अगर कोई आवश्यक कागजात नहीं है तो विभाग ने इसके लिए वेबसाइट जारी किया है.
http:/bhumijankari.bihar.gov.in/ पर जाकर अपने आवश्यक जमीन के दस्तावेज को प्रिंट कर सकते है. अभी फिलहाल पंचायतवार शिविर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है की जमीन सर्वेक्षण के लिए दस्तावेज तैयार रखें. वर्तमान भूमि सर्वेक्षण का कार्य पुराने भूमि सर्वे के आधार पर ही किया जाएगा. जिस जमीन पर जिसका कब्जा है .उसी को आधार मानकर भूमि से संबंधित समस्या का निदान होगा. अगर कोई गड़बड़ी है तो उसमें सुधार कर इसे दुरुस्त किया जाएगा.