जलहरा गांव में पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी के घर पर डुगडुगी बजाकर चिपकाए नोटिस, हत्या आरोपी के समर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की जप्ती
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा गांव में पहुंची पुलिस ने डुगडुगी बजाकर दहेज हत्या के मामले में आरोपी के घर पर इश्तिहार चिपकाए. डुगडुगी की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों ने देखा कि पुलिस हत्या आरोपी के घर पर कोई नोटिस चिपका रहे हैं. जिसको लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जलहरा गांव में विगत जून माह में इसी गांव में विवाहित महिला शनिचरी देवी की हत्या ससुराल वालों ने कर दी थी.
जिस मामले में मृतक के पिता मुरारी चौहान ने लिखित आवेदन देकर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें दिए गए आवेदन में इसने बताया था कि विगत दो वर्ष पूर्व बेटी की शादी की गयी थी.जलहरा गांव निवासी अंजू चौहान के साथ इसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही लोग दहेज की मांग कर रहे थे.जबकि दहेज की मांग को पूरा किया गया था. बावजूद लोगों ने इसे प्रताड़ित कर मारपीट कर हत्या कर दिया है.
जिस मामले में मृतका के ससुर शत्रुघ्न चौहान, सास चंपा देवी, जेठानी लीलावती देवी, देवर टूना चौहान,भसुर सोनू चौहान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें इसके पति अंजू चौहान एवं भसुर सोनू चौहान को पुलिस ने जेल भेज दिया था. जबकि अभी भी इस मामले के आरोपी शत्रुघ्न चौहान, चंपा देवी एवं लीलावती देवी अभी भी फरार चल रहे हैं.इसी को लेकर कोर्ट के निर्देश पर उनके घर पर गांव में डुगडुगी बजाकर इश्तहार चिपकाया गया.थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान के नेतृत्व में पुलिस बलों की मौजूदगी में इश्तहार चिपका कर ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि यह शीघ्र ही आत्मसमर्पण करें अन्यथा उनके घर की कुर्की जप्ती भी की जाएगी.