भरखरा हत्या कांड में मांगो को लेकर परिजनों ने किया रोड जाम न्याय के भरोसा पर दो घण्टे बाद शुरू हुआ परिचालन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के बारुपुर पंचायत अंतर्गत भरखरा गांव में एक जनवरी को हुई हत्या के मामले में शनिवार की सुबह परिजनों ने मृतक के शव को गांव के नजदीक बक्सर कोचस मुख्य पथ पर रखकर जाम कर दिया. सुबह 6:30 से लोगों ने सड़क पर आकर मुआवजा एवं सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. परिजनों ने कहा कि इसकी हत्या एक साजिश है.
जिसका खुलासा नहीं हो रहा है.जिसमें सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि कई लोगों का हाथ हो सकता है. यह खुद इतना मजबूत आदमी था कि अकेला व्यक्ति किसी की हत्या नहीं कर सकता है. लगभग दो घंटे बाद बीडीओ सिद्धार्थ कुमार एवं थाना अध्यक्ष के पहल पर समझाने बुझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाया. तब तक लगभग चार किलोमीटर की दूरी में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. इस समय सुबह स्कूल जाने वाले कई स्कूली बस भी फंसे रहे. लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.सुबह 9:00 बजे प्रशासन के सहयोग से जाम हटाकर परिचालन आरंभ किया गया. जाम हटाने के बाद इस मामले को लेकर राजनीतिक दलों में भी सरगर्मी बढ़ गई. कुछ ही देर में थाना पर बसपा नेता अभिमन्यु सिंह,सरोज साधु, जिला पार्षद प्रतिनिधि रिंकू यादव के अलावा कई अन्य लोगों ने पहुंचकर इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई.
पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि संजय पासवान एक जनवरी को अपने घर पर था. दोपहर बाद लगभग ढाई बजे संजय पासवान को बुलाने के लिए गांव के ही सर्वानंद उपाध्याय एवं अनिल उपाध्याय दोनों बुलाकर लेकर गए. लेकिन देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो इसका चचेरा भाई ने बताया कि वह किसी पार्टी में है. जिस पार्टी में गांव के ही मनीष उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, गोविंद राजभर के अलावा कई अन्य लोग शामिल थे. देर रात तक लोगों ने पार्टी किया.
अगली सुबह तक वह वापस घर नहीं लौटा तो लोगों ने सोचा कि वह कहीं रिश्तेदारी में चला गया है. जिसकी काफी खोजबीन की गई उसका कहीं पता नहीं चला. उनकी हत्या में सभी लोग शामिल है. दिए गए आवेदन के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक संजय पासवान की पत्नी के तरफ से दिए गए आवेदन के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है.शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.