पंचायत समिति की बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुखिया ने उठायी आवाज बिजली विभाग की लापरवाही पर जांच का किया मांग
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड सभाकक्ष में प्रमुख मंजू देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गई.जिसका संचालन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने किया.आरंभ में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए राजपुर मुखिया अनिल सिंह ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पंचायतों में दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है.अस्पताल की लचर व्यवस्था से रोगियों की सही जांच नहीं होती है.जिसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह ने कहा कि इस समय प्रभारी सहित सिर्फ तीन डॉक्टर है.
दवा छिड़काव के लिए पंचायत को ही जिम्मेवारी दी गयी है.बीडीसी अलीशेर शाह ने कहा कि अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.राजस्व कर्मी भी समय पर काम नहीं करते है.आवास योजना में हो रही गड़बड़ी पर भी सवाल उठाया गया.आवास पर्यवेक्षक विमलेश ने बताया कि सरकार के तरफ से जारी गाइड लाइन के अनुसार ही आवास का आवंटन किया गया है.पुनः नए लक्ष्य के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा.
बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने स्वच्छता पर चर्चा कर कहा कि गांव को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता शुल्क लेना है.मुखिया के नेतृत्व में इस अभियान को गति देना है.मँगराव मुखिया आनंद प्रकाश सिंह ने बिजली विभाग पर सवाल खड़ा कर कहा कि नल जल योजना में अधिक बिल आ गया है.एक महीने का बिल लगभग पांच से छह हजार तक आया है.बंद नल जल का भी बिल आया है.यह विचारणीय प्रश्न है.इसका जांच होना चाहिए.सांख्यिकी पदाधिकारी शशिभूषण ने कहा कि जन्म मृत्यु के आवेदन करने के लिए सभी कागजातों का होना जरूरी है.फिर भी कुछ लोग आधा अधूरा कागज लेकर ही चले आते है.इसके लिए साक्ष्य होना जरूरी है.बीडीओ ने कहा कि विकास के लिए अनुपूरक योजनाओं का चयन किया जाए.बैठक में उप प्रमुख मदीना खातून, मुखिया अजय कुमार राम,ललन रजक ,प्रतिनिधि संजय सिंह,रामअवतार राम,बीपीआरओ ममता कुमारी,विद्युत कनीय अभियंता रौशन कुमार,पशु चिकित्सक ओमकारनाथ भास्कर के अलावा अन्य विभागों के कर्मी व अधिकारी मौजूद रहे.