भारतीय वायु सेना का तेजस फाइटर जेट हुआ क्रैश,आकाश में दिखा धुंए का गुब्बारा


नेशनल आवाज़ :- दुबई में भारतीय वायु सेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि शुक्रवार को दुबई के समय के मुताबिक दोपहर 2:10 बजे और भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे यह हादसा हुआ. इस हादसे के दौरान तेजस विमान का पायलट खुद को इजेक्ट नहीं कर पाया था इसलिए उसकी मौत होनेकी जानकारी सामने आ रही है.
विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया.हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान क्रैश होने के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है.दुबई एयर शो दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली एयरोस्पेस आयोजनों में से एक है, लेकिन इसकी शुरुआत उतनी भव्य नहीं थी.1986 में जब इसे “अरब एयर” के नाम से शुरू किया गया था, तब यह सिर्फ एक छोटा-सा नागरिक विमानन व्यापार मेला था. 1989 में पहली बार इसे दुबई एयरपोर्ट पर आयोजित किया गया, जहां केवल 200 प्रदर्शक और 25 विमान पहुंचे थे. किसी ने तब नहीं सोचा था कि यही आयोजन आगे चलकर दुनिया का सबसे बड़ा ग्लोबल एयरोस्पेस शो बनेगा.






