महंगाई बेरोजगारी सिंचाई एवं कमाई से पूरे देश की हुई दुर्दशा : मल्लिकार्जुन खड़गे






नेशनल आवाज़/बक्सर :- दलसागर खेल मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को अग्नि की लपेट में धकेल रही है. महंगाई, बेरोजगारी, सिंचाई और कमाई से पूरे देश की दुर्दशा हो गई है. युवा बेरोजगार होकर रोड पर घूम रहे हैं. सारी कंपनियों को प्राइवेट हाथ में बेचा जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आने वाले दिनों में उखाड़ फेंकना होगा.
इसके पूर्व मल्लिकार्जुन खड़गे को हेलीपैड से सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. गाड़ी के काफिले के साथ दलसागर खेल मैदान में जिला अध्यक्ष डा मनोज पांडेय के नेतृत्व में आए. जहां जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने वालों में बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्वारु, देवेंद्र यादव, बिहार विधान परिषद के नेता विपक्ष मदन मोहन झा, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, राजा पकड़ के विधायिका प्रतिमा दास ,खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, करगहर विधायक संतोष मिश्रा, सांसद सुधाकर सिंह सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के साथ पूरे देश में बेरोजगारी महंगाई गैस सिलेंडर के दाम घरेलू सामान की कीमतों में भी बेतहासा वृद्धि हुई है.
सभा की अध्यक्षता करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश राम ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बक्सर और बिहार की धरती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बक्सर की धरती से ही क्रांति का आगाज होगा .जिला अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि बक्सर में राष्ट्रीय अध्यक्ष का आना हमारे लिए गौरव की बात है. हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. इसके पहले जिला अध्यक्ष ने मुकुट पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया एवं आगत अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया. सभा को संबोधित करने वालों में बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार ओझा सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया.