बक्सर में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप , कई देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग



नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के ऐतिहासिक धरती पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2026 का आयोजन होने जा रहा है. यह राज्य में अब तक आयोजित होने वाले सबसे बड़े खेल का आयोजन होगा. जिसमें दुनिया के लगभग 20 से अधिक देशों के लगभग दर्जन भर से अधिक पैरा एथलीट और स्पोर्ट स्टाफ भाग लेंगे. यह चैंपियनशिप आगामी जनवरी 2026 में आयोजित होगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.जिसमें पुरुष ,महिला और मिक्स श्रेणी में कुल लगभग 100 से अधिक पदक का मुकाबला होगा.
इस संबंध में एमसीएल खेल संगठन के निदेशक सह अंतर्राष्ट्रीय धावक हरिकेश मौर्य ने बक्सर के ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 21 किलोमीटर,10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर तक मैराथन दौड़ होगा.ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. यहां प्रतिदिन छात्र दौड़ लगाते हैं. उन्हें किसी अच्छे खेल में भाग लेने का मौका नहीं मिलता है.जिसकी प्रतिभा दम तोड़ देती है.इन छात्रों को असली मुकाम तक पहुंचाने के लिए यह वर्ल्ड चैंपियन खेल होगा.
अक्टूबर से होगा ऑनलाइन आवेदन
इस खेल में भाग लेने वाले महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन करना है.जिसका एक निर्धारित शुल्क भी होगा. चयनित खिलाड़ियों को बेहतर पुरस्कार के साथ उन्हें आगामी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रशिक्षक एवं बेहतर माहौल भी दिया जाएगा.
साथ ही आने वाले दिनों में एक स्टेडियम भी बनाया जाएगा. जिसमें एथलेटिक्स खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह एथलेटिक्स चैंपियनशिप केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों की अदम्य शक्ति और साहस को सामने लाने का अवसर है. यह आयोजन लाखों लोगों को प्रेरित करेगा.यह बक्सर की धरती आयोजन क्षमता को पूरी दुनिया के सामने रखेगा और भविष्य के कई चैंपियनों के सपनों को पंख देगा.इस मौके पर समाज सेवी रंजीत बुद्धिराजा, कराटे खिलाड़ी अश्वनी मौर्य के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.