आलू के बोरे से दबकर दुकानदार की हुई मौत ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त






नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाढोपुर नारा के समीप ट्रैक्टर पलटने से एक आलू दुकानदार 24 वर्षीय लव कुमार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मेरी जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के गिधा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरमपुर निवासी दीनबंधु यादव का पुत्र लव कुमार आलू की खरीद बिक्री का काम करता है.भोजपुर से आलू की खेप ट्रैक्टर पर लेकर चौसा बाजार जा रहा था.
यह दुकानदार ट्रैक्टर के ट्रॉली पर लदे आलू के बोरे के ऊपर सो रहा था. जैसे ही ट्रैक्टर लाढ़ोपुर नारा के पास एक मोड़ पर पहुंचा चालक ने संतुलन खो दिया.अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.जिससे ट्रॉली पर सोया लव कुमार बोरे के नीचे दब गया. भारी बोरे के नीचे दबने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना होते ही चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला.
कुछ देर के लिए रोड पर अफरा-तफरी मच गया. आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.तब तक पहुंची पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला.पहचान होते ही पुलिस ने परिजनों को सूचित किया. परिजन मौके पर पहुंच गए.शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.घटना से आहत परिजनों ने बताया कि मृत युवक घर का इकलौता कमाउ सदस्य था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

