Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Education

जगनारायण मिश्र बने असिस्टेन्ट प्रोफेसर,समाजसेवियों ने दी बधाई

नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेन्ट प्रोफेसर के संस्कृत विषय के पद पर चौसा नगर के खिलाफतपुर निवासी गीता प्रसाद मिश्र के पुत्र डॉ जगनारायण मिश्र का चयन हुआ है. जगनारायण मिश्र ने स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.एच.डी., NET JRF की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया है. उन्होंने प्लस टू उच्च विद्यालय राजपुर में शिक्षण कार्य करते हुए BPSC TREI में संस्कृत विषय में उच्च माध्यमिक तथा माध्यमिक शिक्षक परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

अभी वह वर्तमान समय में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसारया चौपारण, हजारीबाग झारखण्ड में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है. डॉ. जगनारायण मिश्र ने अपनी मेहनत व लगन के बलबूते यह उपलब्धि हासिल किया है. वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए उनका संघर्ष, मेहनत प्रेरणादायक है. असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर चौसा नगर समेत जिले का नाम रौशन किया है.

नपं चौसा चेयरमैन किरण देवी, विक्रमादित्य गीता मिश्र उच्च मा. वि. के प्राचार्य अरुण कुमार मिश्र, धनन्जय पाण्डेय, डी. एन. सिन्हा, दयाशंकर तिवारी,   विकास राज, शारदा देवी, कविन्द्र पाठक, जितेन्द्र मिश्र, हीरालाल उपाध्याय, रंगनाथ चौबे, राम अवतार सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button