Politics
जेल में बंद आप नेता ने राज्य सभा सदस्य का लिया शपथ
नेशनल आवाज़ :- लोक सभा चुनाव के दौरान पूरे देश में राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गयी है.इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक खबर सामने आ रही है.शनिवार को दिल्ली की एक अदालत से अनुमति मिलने के बाद आप नेता संजय सिंह को आज शपथ दिलाने के लिए संसद ले जाया गया.संसद में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें पद की शपथ दिलवाई.
इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और संजय सिंह के परिजन भी मौजूद थे.संजय सिंह पिछले महीने राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. लेकिन दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद होने के कारण वे अभी तक शपथ नहीं ले पाए थे.उनका यह राज्यसभा के लिए दूसरा कार्यकाल है. पहली बार वे 2018 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे.उधर, मंगलवार को ही संजय सिंह की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.