मारपीट में जलेबी दुकानदार घायल,जांच में जुटी पुलिस



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के कनेहरी गांव में दुर्गा पूजा पंडाल के समीप जलेबी दुकानदार से मारपीट की गई जिसमें दुकानदार बिहारी केशरी घायल हो गए.पीड़ित बिहारी केशरी ने बताया कि कनेहरी गांव में दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. पूजा पंडाल के समीप जलेबी का दुकान किए है. मंगलवार को इनका पुत्र तियरा बाजार में दुकान का सामान लाने गया था.
सामान लेकर वापस घर लौटने के दौरान गांव के ही एक युवक कल्लू राय ने उसके साथ मारपीट किया. जिसकी शिकायत उसके परिजनों से की. शिकायत करने से गुस्साए कल्लू अपने एक अन्य साथी के साथ दुकान पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए किसी लोहे के औजार से अचानक हमला कर दिया.
ताबड़तोड़ वार करने से कंधा और पैर में गंभीर चोट लग गयी.चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों ने पहुंचकर बीच बचाव किया.ग्रामीणों की भींड़ होते देख आरोपी वहां से भाग निकले.इस बात की चर्चा होते ही पूजा पंडाल के पास ग्रामीणों की भींड़ इक्कठा हो गयी.जिसे ईलाज के सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेंज दिया गया है.जहां इसका ईलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा गया है.ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.आवेदन मिलते ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी पूजा पंडालों के पास पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. जिसकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है.