पानी के विवाद में भसुर ने भवह को मारी गोली, महिला घायल


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में गुरुवार की देर शाम नया साल का जश्न फिका पड़ गया.गाँव के ही महिला पुष्पा देवी पति सुनील पासवान को इसके रिस्ते में भसुर ने गोली मार दिया है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नल–जल योजना के पानी की टोटी चालू करने को लेकर हुए विवाद में पहले अरुण पासवान के साथ जमकर गाली गलौज हुआ.
तभी कुछ देर बाद गुस्से में अरुण पासवान ने गुस्से में आकर महिला पर फायरिंग कर दी.यह गोली पुष्पा देवी के हाथ में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी.घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. परिजन आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए परिजन पुष्पा देवी को तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव डीएसपी पोलस्त कुमार एवं कोरान सराय थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है.डीएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. बयान दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी.







