जदयू ने पंचायतों में की बैठक,विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का किया अपील
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में पहले से तय रोस्टर के अनुसार जदयू की बैठक शुरू हो गई है.दूसरे दिन जदयू ने संगठन विस्तार को लेकर क्षेत्र के नागपुर, मंगराव, खीरी, अकबरपुर, देवढिया पंचायत में इसकी बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता संबंधित पंचायत के पंचायत अध्यक्ष ने की.मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि सरकार आम जनों के हित में सभी योजनाओं को लागू किया है. जो जन जन तक पहुंच रहा है.सरकार ने सभी वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने का मौका दिया है.जो कुछ काम शेष रह गया है वह भी अब पूरा होगा.
शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी बदलाव हुआ है.गांव के युवा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लाभ लेकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में रहेगी. इस बार भी एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. अभी से ही कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं. प्रत्येक गांव में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाकर सरकार की योजनाओं से अवगत करायेंगे.
जदयू प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह ने कहा की नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है. आने वाले चुनाव में भी पार्टी अच्छा करेगी.कार्यकर्ताओं ने भी एक स्वर में अपनी एकता को साबित करते हुए कहा कि आज सरकार हर लोगों का ख्याल रख रही है. सामाजिक स्तर पर भी योजनाओं से लोगों को मजबूती मिली है. हर गांव में छोटे-छोटे उद्योग धंधे स्थापित हो रहे हैं. इस मौके पर संगठन प्रभारी अभिषेक पटेल,विमलेंद्र उर्फ बबलू पांडेय, राधेश्याम कुशवाहा, दीनदयाल कुशवाहा, रविकांत गुप्ता, डॉ लक्ष्मण सिंह,पैक्स अध्यक्ष राजेश कुशवाहा,मदन यादव,कमलेश रावत,अंगद कुशवाहा,मंटू रावत के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.