घर घर जायेंगे, मतदाताओं को जगायेंगे नारों के साथ जदयू ने निकाला साइकिल रैली




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के तियरा मध्य विद्यालय से बघेलवा गांव तक पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला व प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता साइकिल दिल्ली निकाली गयी. कार्यकर्ताओं ने नारा लगाते हुए कहा कि अगली बार पुनः प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. वही मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के आरोप एवं बिहार बंद के आह्वान के बीच मतदाता जागरूकता रैली निकालकर संदेश देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि विपक्ष मतदाता सूची को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.
पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि गरीब, दलित, पिछड़े या अति पिछड़े किसी वर्ग के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से नहीं कटेगा.जदयू इस भ्रम को दूर करने के लिए सभी पंचायत में साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करेगी. ‘सही नाम काटेगा नहीं, फर्जी नाम छूटेगा नहीं’ इन्होंने अपने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में अपने नाम की जांच जरुर करा लें,ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी ना हो.
जदयू प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह ने कहा कि सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के लिए काम किया है. आज हर घर में बिजली, पानी एवं कई अन्य मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाया है.छात्र हित के लिए भी सरकार ने काम किया है. इसलिए मतदाता जागरूक होकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले दिनों में मतदान जरूर करेंगे.इस मौके पर दीनदयाल कुशवाहा,विमलेंद्र पांडेय,मनोज कुशवाहा,कामेश्वर चौहान, पिंटू राम,केशनाथ राम,उपेंद्र सिंह,विजय कुशवाहा, अभय सिंह,महेंद्र चौधरी ,मंटू राउत, संतोष राम ,तेजनारायण राउत,रामशंकर सिंह,उमेश सिंह,रामप्रवेश रजक के अलावा अन्य लोग शामिल रहे.