जदयू विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन के साथ लड़ेगा चुनाव,जिला सम्मेलन में दिखेगी ताकत : संतोष निराला
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के तियरा जदयू कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन के साथ ही पार्टी लड़ेगी. इस बार पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी और विकास बिहार में विकास का लहर दिखेगा.इन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं लागू की गई है.
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी योजनाएं घर-घर तक पहुंच रही है.जिन योजनाओं से छात्रों किसानों एवं आम जनों को काफी लाभ पहुंच रहा है. जो भी काम शेष रह गया है. उसको भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. आगामी 28 जनवरी को जिला में एनडीए गठबंधन के तरफ से होने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए इन्होंने अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर इस सम्मेलन को सफल बनाकर अपनी एकजुटता का परिचय दें और आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत का एहसास कराये. इस बैठक में विधानसभा प्रभारी अभिषेक पटेल, प्रखंड प्रभारी बबलू पांडेय, केशनाथ राम, मिंटू राम ,विजय कुशवाहा ,दीपक चौधरी, राम अवध पटेल, दीनदयाल सिंह ,कामेश्वर चौधरी, रामाशंकर कुशवाहा, उमेश कुशवाहा ,जितेंद्र राम ,तेज नारायण रावत, छेदी राम, शांति देवी ,अभय कुशवाहा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.