समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे कांशी राम : डॉ मनोज



नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा प्रखण्ड अंतर्गत मजदूर यूनियन के कार्यालय में चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले बामसेफ, डी.एस.4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक एवं जन्मदाता नायक मान्यवर कांशी राम का 18वां परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा एवं सम्मानपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के महामंत्री एवं पूर्व जिला पार्षद अधिवक्ता डॉ. मनोज कुमार यादव ने की.

कार्यक्रम का शुभारंभ कांशी राम साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों और उनके सामाजिक-राजनीतिक आंदोलन को पुनर्जीवित करने वाले मान्यवर कांशी राम साहब को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने सदैव गरीब, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया तथा समाज के वंचित वर्गों को जागरूक और संगठित करने का कार्य किया.
देश के युवा वर्ग को मान्यवर कांशी राम साहब के विचारों और सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर सामाजिक न्याय और समानता के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए. उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही सशक्त समाज और सशक्त भारत का निर्माण संभव है. इस अवसर पर विजय राम, राम प्रवेश राजभर, गोविंद खरवार, विनोद कुमार सिंह, राम लखन पाल, अधिवक्ता सुनील कुमार यादव, राम आशीष कुशवाहा, शिव शंकर राम, कन्हैया प्रसाद मालाकार, सैयद नसीम अख्तर, सलीम शाह, नसीम शाह, भरत पांडेय, रामेश्वर चौहान, दीपक चौधरी, वीरेंद्र राम, परमेश्वर सिंह, सत्येंद्र कुशवाहा, हरिशंकर राम, नितेश उपाध्याय, समीर नाथ, दिलबहार चौधरी, बोदा माली शामिल रहे. राजपुर में अंबेडकर परिसर में अंबेडकर संघ के तत्वावधान में इन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संजय राम ने की.
इस मौके पर वंशनारायण राम ,रंजीतत राय, संजय कुमार, बृज बिहारी राम, रमाकांत राम, सुखारी राम, सुनील कुमार, मनोज कुमार, पप्पू कुमार ,जगन्नाथ राम ,रमेश चौहान ,चंद्रहासराम, बसंत कुमार भारती, संजीव कुमार के अलावा अन्य लोग ने पुष्प अर्पित कर नमन किया.