खरवार संघ ने की बैठक ,वनदेवी पूजा को लेकर की गई चर्चा




नेशनल आवाज़/ बक्सर :- नगर के पांडेय पट्टी में खरवार बहरवार संघ के तत्वावधान में बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया भोला शंकर खरवार एवं संचालन संघ के अध्यक्ष सोनू खरवार ने किया. सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि आगामी 31 जुलाई को पांडेय पट्टी गांव के बगीचे में हर्षोल्लास के साथ वन देवी का वार्षिक पूजन किया जाएगा.
जिसके लिए तैयारी की जा रही है.समिति के सदस्य मंतोष खरवार ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार सावन महीने में ही पूजा होता है.जिस अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन होगा. इस वन देवी पूजा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाता है.
इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं पूर्व मुखिया भोला शंकर खरवार ने कहा कि पहले इस समुदाय के लोग जंगल, वनों, कंदराओं में निवास करते थे.जहां वन संस्कृति का निर्माण करते हुए आराध्य देवी के रूप में वनदेवी की पूजा की जाती थी. जिसे प्रकृति को अपनी ऊर्जा के स्रोत के रूप में पूछते थे. उसी को पारंपरिक तौर पर आज भी यह समुदाय पूजा करते आ रहा है.