previous arrow
next arrow
others

खरवार जनजाति ने की सरहुल पूजा,पौधारोपण कर अपनी संस्कृति बचाने का लिया संकल्प

नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा नगर पंचायत में मंगलवार को खरवार जनजाति के लोगों द्वारा आदिवासी बहरवार पूजा समिति के अध्यक्ष वीर बिहारी खरवार के नेतृत्व में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी  “सरहुल पुजा ” धूम धाम से किया गया. जिसमें आदिवासी परंपराओं के तहत ललन खरवार द्वारा पुजा अर्चना कराया गया. पूजा में शामिल मुख्य अतिथी राजेंद्र प्रसाद खरवार, सेवानिवृत्त एसडीएम ने कहा कि हम सभी आदिवासियो का महापर्व है सरहुल पूजा.

इस पूजा को आदिवासी समुदाय के सभी जाति के लोगो को धूम धाम से मनाना चाहिए और सभी आदिवासी समुदाय के जाति के लोगो को अपने संस्कृती को बचा कर रखने की आवश्यकता है.प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार ने कहा की यह यह पूजा हम आदिवासियों के लिए महत्वपूर्ण है. यह पूजा प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए किया जाता है. पूजा अर्चना के बाद एक सखुआ का पेड़ लगाया गया और प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाने का सभी लोगों से अपील किया गया.

इस दौरान सरल खरवार, त्रिलोकीनाथ खरवार, बड़क खरवार, रामा खरवार, नरसिंह खरवार, गोपीस खरवार,  रामचंद्र खरवार, कृष्णा खरवार, भरत खरवार, कपीत खरवार, भुवाली खरवार, विकास खरवार, बाल्मीकी खरवार, प्रकाश खरवार, आकाश खरवार आदि शामिल रहे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button