किसान मोर्चा ने केंद्रीय गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा कल किसान मनायेंगे काला दिवस





नेशनल आवाज़ :- पिछले कई दिनों से संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसानों का भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है.केंद्र सरकार एवं हरियाणा की सरकार ने इन किसानों के आंदोलन को आगे नहीं बढ़ने के लिए कई प्रयास किया है. बावजूद किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं. जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की है और कहा है कि शुक्रवार को पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा.
किसान नेताओं ने मारे गए किसान के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने एवं किसान के कर्ज को माफ करने के अलावा हरियाणा पुलिस, हरियाणा सीएम एवं हरियाणा गृह मंत्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब सीमा में घुसकर लगभग 100 से अधिक ट्रैक्टरों को नुकसान पहुंचाया गया है इसका भी मुआवजा सरकार दे.उन्होंने कहा कि युवा किसान की मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए.
किसान नेता रविंद्र सिंह पटियाल ने कहा हम समझते हैं कि पीछे से बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह डिजाइन किया है. इसलिए हम अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल के इस्तीफे की मांग करते हैं.किसान नेताओं ने कहा कि 23 फरवरी को पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा और इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर एवं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल का पुतला दहन किया जाएगा.वहीं 26 फरवरी को भी प्रदर्शन होगा.किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत से डब्ल्यूटीओ को निकालने की मांग को लेकर 26 फरवरी को सभी राजमार्गों पर ट्रैक्टर रैली होगी. इस दौरान किसान अपने-अपने ट्रैक्टर ट्रालियों समेत हाईवे पर एक तरफ खड़े होकर प्रदर्शन करेंगे.