छोटे बच्चों का हुआ अन्न परासन, पौष्टिक भोजन की दी गयी जानकारी






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चक्की प्रखंड के मथुरा डेरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर सामूहिक अनप्राशन दिवस मनाया गया. जिसमें जिसमें 10 लाभार्थी (बच्चों की माता ),एलएस रेनू प्रभा जीविका ब्लॉक कॉर्डिनेटर नेहा कुमारी, जीविका सदस्य ,आशा, व पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो मोहम्मद रिजवान भी उपस्थित रहे.इन्होंने अन्नप्राशन दिवस को ऑब्जर्व किया एवं सेविकाओं को पोषण ट्रैक्टर के बारे में जानकारी दी.
सामूहिक अनप्राशन दिवस पर सभी सेविकाओं एवं लाभार्थियों को पूरक पोषाहार की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं टीकाकरण के महत्व के बारे में सपूर्ण जानकारी दी गयी. जिससे सभी अपने बच्चो का अच्छे से ख्याल रखेंगे.अगर बच्चो को समय पर पौष्टिक भोजन दिया जाए तो कुपोषण से बचाया जा सकता है.इस अवसर पर हेल्थी बेबी शो का भी आयोजन किया गया. जिसमें रोशन कुमार,अनामिका कुमारी,यस कुमार,राधिका कुमारी को हेल्थी बच्चा के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. ये बच्चे ग्रोथ मॉनिटरिंग चार्ट के अनुसार स्वस्थ थे.इस कार्यक्रम में सभी लाभार्थी मौजूद रहे.

