कुशवाहा समाज ने सम्मेलन कर दिखाई ताकत संगठन का किया विस्तार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नगर भवन में कुशवाहा महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता इंजीनियर श्री भगवान सिंह एवं संचालन निर्मल कुमार सिंह ने किया. जिसमें जिले के विभिन्न गांव से पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी ताकत का एहसास भी कराया. गैर राजनीतिक स्तर पर आयोजित सम्मेलन में सभी ने कहा कि अपनी ताकत की पहचान के बल पर किसी भी राजनीतिक पार्टी के स्तर पर अपनी एक पहचान बनाना जरूरी है. इसके बाद सर्वसम्मति से कुशवाहा महासंघ का गठन किया गया.
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष डॉ मन्नू सिंह, सचिव शिवजी सिंह कुशवाहा, महासचिव रणजीत सिंह कुशवाहा तथा मीडिया प्रभारी जदुरई कुशवाहा को मनोनीत किया गया. अभिमन्यु सिंह कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुशवाहा महासंघ का उद्देश्य कुशवाहा समाज के किसी भी समस्या का अभिलंब हल करने के साथ सामाजिक एकता बढ़ाने में भरपूर सहयोग रहेगा. उपाध्यक्ष मन्नु सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से असमर्थ लोगों का इलाज के साथ-साथ रहने खाने की व्यवस्था देंगे. महासचिव रंजीत सिंह कुशवाहा ने बताया समाज के रहने वाले किसी भी व्यक्ति को हर संभव मदद किया जाएगा.
शिवजी कुशवाहा ने कहा उनकी प्राथमिकता होगी कि बक्सर के कुशवाहा छात्रावास को निर्माण करवाकर गरीब छात्र-छात्राओं को रहकर पढ़ने की व्यवस्था दिया जाए. निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि मैं अपने स्कूल बक्सर पब्लिक स्कूल के माध्यम से प्रत्येक साल गरीब एवं असहाय छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा का प्रबंध अपने स्कूल में करूंगा. इस सम्मेलन में अधिवक्ता जनार्दन सिंह, शिक्षक राम बिहारी सर, पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही, सुनील कुशवाहा, हिटलर कुशवाहा, वशिष्ठ सिंह, सरोज सिंह, विपिन कुमार ,राजेश कुशवाहा ,पूर्व जेलर सूर्यनाथ सिंह, डॉक्टर गणेश मंडल, राकेश महतो, रंजीत कुशवाहा बुद्धि राज, राहुल कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, शंकर महतो, मुन्ना कुशवाहा, डॉक्टर लालमोहन सिंह, ओम प्रकाश सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.