पानी भरे तालाब से मिला मजदूर का शव,हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच




नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट परिसर के नजदीक पानी भरे तालाब से रविवार की शाम एक मजदूर का शव बरामद किया गया.जिसकी पहचान कालीचरण प्रसाद उम्र 47 वर्ष, पिता देवनाथ प्रसाद, निवासी महम्मदपुर, थाना भोरहा, जिला सारण के रूप में हुई है.जिसके पास से एक बैग भी मिला है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ का पानी सिकरौल गांव के पास तक पहुंच गया है.
पानी से होकर ग्रामीण आवागमन कर रहे है.रविवार की शाम कुछ ग्रामीण युवक जब नव निर्मित पंचायत सरकार भवन के पास से गुजर रहे थे.तभी एक पुल के नजदीक उन्हें पानी में एक शव उपलाता हुआ दिखा. जिसकी जानकारी अन्य मजदूरों को दी.इस बात की चर्चा होते ही वहां भीड़ जुट गई और मामले की सूचना राजपुर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया.
थाना प्रभारी रौशन अली ने बताया कि मृतक शनिवार की शाम से लापता था. परिजन और साथ काम कर रहे मजदूरों ने काफी खोजबीन की थी. उसका कोई सुराग नहीं मिला. प्रारंभिक जांच में आशंका है कि उसकी मौत पोखरे में डूबने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.
घटना के बाद से प्लांट परिसर में काम कर रहे मजदूरों के बीच दहशत का माहौल है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.