बगैर तैयारी हो रहा जमीन का सर्वे,घर-घर होगा झगड़ा : प्रशांत किशोर
नेशनल आवाज़ /कैमूर :- जन सुराज के रणनीतिकार प्रशांत किशोर मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर कैमूर पहुँचे. भभुआ सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया.इन्होंने बिहार में चल रहे जमीन सर्वे पर कहा कि जिस तरह से इसको लागू किया जा रहा है.उससे अगले 6 महीने में पंचायत के हर घर, हर गांव में जमीन के मालिकाना हक के लिए झगड़े होगें.इस सर्वेक्षण को बिना किसी तैयारी और संसाधन की व्यवस्था किए शुरू किया गया है.
ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कुछ दिन पहले बिहार में ज़मीन रिकॉर्ड का डिज़िटाइज़ेशन किया गया जो बिना किसी तैयारी के बाहरी एजेंसी के द्वारा करा दिया गया.जिसमें यह तय हुआ कि जो ज्यादा डिज़िटाइज़ेशन करेगा, उसे उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा.इसी वजह से हड़बड़ी में किसी की ज़मीन किसी के भाई के नाम और भाई की ज़मीन भतीजे के नाम पर कर दी गयी. जिससे गाँवो के स्तर पर कोहराम मच गया. इसलिए फिर से हड़बड़ी में बिना किसी तैयारी के ज़मीन सर्वे लाया गया जो की आने वाले समय में ज़मीन से संबंधित झगड़ो का सबसे बड़ा कारण बनेगा.
राजनीति की सक्रियता पर प्रशांत किशोर ने बताया की आगामी रामगढ़ उप चुनाव में जन सुराज का उम्मीदवार चुनावी मैदान में होगा निश्चित तौर पर जीतेगा भी. कैमूर की ज्यादातर सीटों पर अब तक कुछ ही परिवार के लोग चुनाव लड़ते है और जीतते हैं. अबकी बार चुनाव में प्रशांत किशोर खुद आकर जन सुराज के उम्मीदवार के लिए रणनीति बनाएँगे और उसको जीताकर विधान सभा भेजेंगे. अब रामगढ़ की जनता किसी नेता के बेटे के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चो के लिए वोट करेंगे.