भूमि सर्वेक्षण के तहत त्रिसीमांकन कार्य हुआ शुरू, राजस्व गांव का होगा सीमांकन


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर प्रखंड के सभी 19 पंचायत में चल रहे जमीन सर्वेक्षण कार्य की गति प्रारंभ हो गई है. इसके तहत किस्तवार त्रिसीमांकन विधि का कार्य शुरू हो गया है.इसके तहत तीन राजस्व गाँवों का एक साथ सीमांकन किया जा रहा है.सीमांकन से तीन गांव की हदबंदी होगी.इसके लिए राजस्व गांव का स्थाई कॉन के आधार पर क्षेत्रफल का निर्धारण होगा.ईटीएस मशीन के माध्यम से स्थाई सीमांकन होगा.
यह कार्य बिहार सरकार की भूमि संरक्षण नीति के तहत हो रहा है. प्रखंड भूमि सर्वेक्षण पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इसके बाद सीमा निर्धारण एवं हर प्लॉट पर जाकर पोजीशन देखा जाएगा और खेसरा का नया निर्माण होगा. इसके लिए नियुक्त किए गए अमीन गांव में पहुंचकर कार्य कर रहे हैं. गांव में पहुंचते ही आसपास के किसानों की भीड़ लग रही है.जिनसे पूछताछ के बाद कार्य शुरू किया जा रहा है.
इस कार्य के शुरू हो जाने से भूमि संरक्षण के साथ भूमि विवाद से जुड़े हुए अधिकतर मामलों का निष्पादन भी होगा. प्राप्त रिपोर्ट के साथ अनुसार अभी तक इस प्रखंड के चिंतामनपुर,अहलादपुर, खानपुर माफी सहित अन्य मौजा में इसका कार्य शुरू किया गया है. जहां संबंधित कर्मी के देखरेख में कार्य किया जा रहा है.यह कार्य लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.






