





नेशनल आवाज़ /राजपुर :- प्रखंड के महादेवपुर गांव में आदिवासियों के वंशज खरवार समाज के द्वारा अपने आराध्य देवी मां वनदेवी की पूजा धूमधाम के साथ किया. इस दौरान लोगों ने प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने एवं लोगों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए वन देवी से प्रार्थना किया. पुजारी कमलाकांत खरवार ने पूजा करने के बाद कहा कि मां वन देवी हम सभी की रक्षा करती हैं.
इन्हीं के बदौलत इस धरती पर असंख्य पेड़ पौधे उगते हैं. आज मानव जिस तरह से पेड़ पौधों की कटाई कर रहे हैं. उससे मौसम एवं जलवायु में लगातार परिवर्तन हो रहा है. जिसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे वातावरण एवं स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. जिसे हम सभी को बचाने की जरूरत है.इस मौके पर हरेंद्र खरवार, जोखन खरवार, सुदामा खरवार, हरिचरण खरवार, जय हिंद, मुखिया प्रतिनिधि रामबदन सिंह, दिनेश खरवार, जय चंद्र खरवार, राकेश कुमार, रमेश खरवार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

