Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

जयंती पर याद किये गए साहित्यकार कुमार नयन व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर हुई चर्चा

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समाजसेवी कुमार नयन की 70वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई नेता सलाउद्दीन अंसारी एवं कांग्रेस नेता सतेंद्र ओझा ने की संचालन सीपीएम नेता राजेश शर्मा ने किया. सभी नेताओं,गणमान्य अतिथियों ने कुमार नयन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.माँ शिवरात्रि हॉस्पिटल के संरक्षक आशुतोष सिंह, बक्सर के शिशु विशेषज्ञ डॉ. तनवीर फरीदी, एआईएसएएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष बब्लू राज के अलावा अन्य लोगों ने भी नमन किया.

इनके साहित्यिक योगदान, समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा और आंदोलनकारी व्यक्तित्व को याद किया.बब्लू राज ने कहा कि कुमार नयन हमेशा बदलाव के पक्षधर रहे.सामाजिक आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.यह न केवल एक प्रख्यात साहित्यकार थे, बल्कि वे समाज के वंचित और शोषित वर्गों की आवाज भी थे. उनके विचार और सिद्धांत आज भी समाज को सही दिशा दिखाने में सहायक हैं.इनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देते रहेंगे.

कुमार नयन के धर्मपिता गणेश उपाध्याय ने उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला और राज्य स्तर पर कुमार नयन  ने अपनी अलग पहचान बनाई.कार्यक्रम का समापन जीवन दर्शन और उनके आदर्शों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ.यह आयोजन साहित्य, समाज और आंदोलन के प्रति उनकी अमूल्य देन को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना.कार्यक्रम में डीआईवाईएफ के नेता रमेश जी ने अपने गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे माहौल भावुक हो गया.कार्यक्रम के समापन पर इनके दोनों पुत्र, कुमार अनुराग और कुमार प्रशांत, क्षितिज केशरी  ने अपने विचार व्यक्त किए और पिता की स्मृतियों को साझा किया.इस मौके पर एआईएसएएफ जिला सचिव क्षितिज केशरी, भीम आर्मी नेता जितेंद्र कुमार, राजद नेता रामाशंकर कुशवाहा, गजलगो फारुख सैफी, वैदही, गुलाम ख्वाजा, उत्तम शर्मा, साहित्यकार राम मुरारी, प्रमोद केशरी, कुमार फलक,सीमा कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button