पौधारोपण कर जन्मदिन को बनाया यादगार धरती को बचाने का लिया संकल्प
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के चौगाई गांव में जनशक्ति के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने गुरुवार को अपने जन्म दिन पर पौधरोपण कर इसे यादगार बनाया.जनशक्ति के साथियों के साथ आम का दो पौधा लगाकर संकल्प लेते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया.शाहाबादी ने कहा कि आज हरे पेड़ों की लगातार हो रही कटाई से धरती प्रभावित हो रही है.जलवायु परिवर्तन से बिना मौसम का गर्मी, सर्दी व बरसात हो रही हैं. हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी पेड़ लगाकर धरती को बचाए और अच्छे वातावरण में सांस ले.
शाहाबादी ने कहा कि इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें भी प्रयासरत हैं. हम सभी को इसमें सहयोग करने की जरूरत हैं.मैं अपने बाकी जीवन में 101095 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया हूं. जो आम आदमी, जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा. उन्हें सभी से अपील किया कि आप सभी भी एक पेड़ जरूर लगाएं.उक्त अवसर पर मनोज सिंह बिहारी, नंदलाल पंडित, राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह, राजू प्रसाद, अनिल महतो, राकेश गौतम, दरोगा प्रसाद, गोपाल प्रसाद मौजूद रहें.