crime
सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख की हुई लूट एक युवक की हुई मौत
बचाने के दौरान एक युवक को अपराधियों ने मारी गोली






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के कृष्णा ब्रम्ह थाना क्षेत्र के सोंवा गांव के समीप गुरुवार की शाम बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी संचालक मनोज सिंह यादव से साढ़े तीन लाख रूपयों की लूट कर ली गई है. लूट के दौरान अपराधियों से बीच बचाव करने आए 18 वर्षीय युवक सोनू यादव को अपराधियों ने इसकी मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक मनोज सिंह यादव बैंक बंद कर अपने गांव लौट रहा था. इसी बीच सोनू यादव भी अपने गांव की तरफ लौट रहा था.
जैसे ही सोंवा गांव के नजदीक पहुंचे तभी अपराधियों ने सीएसपी संचालक से रुपयों की लूटकर उसके पैर में गोली मार दी.यह नजारा देखते ही सोनू यादव ने इसका विरोध किया तभी अपराधियों ने सीएसपी संचालक को छोड़ सोनू को पकड़ लिया एवं इसके मुंह में पिस्टल डालकर गोली मार दी.घटना के बाद सीएसपी संचालक जब भागने की कोशिश की तो उसके पैर में गोली मार दी.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आसानी से भाग निकले. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इन दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सोनू यादव को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सीएसपी संचालक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के बाद सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया है .घटना की जांच के लिए स्वयं एसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करना शुरू कर दिए हैं. अभी तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही अपराधियों की पहचान की जाएगी इसके लिए टीम गठित की गई है.

