शिक्षा में सुधार के लिए करें बदलाव : विनोद सिंह


नेशनल आवाज़/बक्सर :- सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बक्सर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय सार्थक पार्टी के प्रत्याशी विनोद सिंह अपनी पत्नी पिंकी कुमारी संग छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया. इस भावुक पल को देख लोग उनकी चर्चा करने लगे.चुनावी मैदान में सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ छठ घाटों पर पहुंचकर लोग आशीर्वाद ले रहे थे.इनकी पत्नी ने जैसे ही अपने पति के लिए आशीर्वाद मांगा लोग काफी भावुक दिखे.
इस दौरान चौसा छठ घाट पर नाव पर सवार होकर सभी से समर्थन की अपील किया.इनके साथ रामाश्रय यादव, दिनेश यादव ,वीरू यादव ,लाल यादव ,बबलू राय ,भानु सिंह , सुनील यादव ,सुरेंद्र राम के अलावा अन्य साथी थे.इन्होंने कहा कि इस बार शिक्षा और स्वास्थ सुधारने वाली सरकार को लाने के लिए हमें वोट करें. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है. मजदूर एवं किसानों की हालत बहुत खराब है. ऐसे में इन व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आप एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करें. आगामी छह नवंबर को आप सभी शिक्षा सहित अन्य मुद्दे को लेकर बदलाव को लेकर मतदान करें.






