आकाशीय बिजली से कई पक्का मकान हुआ ध्वस्त,बीडीओ एवं मुखिया ने किया निरीक्षण



नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सभी जगहों पर पिछले 48 घंटे से हो रही रुक-रुक के भारी-बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. इसी दौरान शनिवार की शाम अचानक तेज गरज के साथ बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों का घर ध्वस्त हो गया.जिसमें केसठ प्रखंड के दक्षिण डेरा गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव के घर पर गिरे आकाशीय बिजली से तीन कमरा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.
जिनके घर के अंदर रखा गया लगभग 12 क्विंटल चावल एवं गेहूं उस मकान के मलवे में दबकर खराब हो गया. नया बाजार निवासी अर्जुन यादव के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से घर को आंशिक क्षति हुई. जिसमें घर के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए. वहीं पुराना बाजार के धनजी यादव का मकान भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया.छठु कुमार के घर की दीवार फट गई और उसका एक हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है.
हालांकि इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही मौसम विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से जारी निर्देश को लेकर लोगों से सुरक्षित रहने का अपील किया है. बावजूद इस तरह की घटना से लोगों में काफी भय हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान ने पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं केसठ प्रखंड के बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. विभागीय टीम को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार पीड़ित परिवार को सहायता की जाएगी.