विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ससुराल के सभी लोग हुए फरार, पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत वैदा गांव में एक नव विवाहित महिला निराशा कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक महीने पहले ही इसकी शादी वैदा गांव निवासी गल्लू यादव के साथ प्रेम विवाह हुआ था. जो महज एक महीने में ही प्रेम का धागा टूट कर बिखर गया. ग्रामीणों ने बताया कि रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के फतेहगंज निवासी निराशा कुमारी की मुलाकात विगत सात माह पहले गुप्ता धाम यात्रा के दौरान वैदा गांव निवासी गल्लू यादव से हुई थी.
इसी यात्रा में दोनों की नजरे चार हुई और बात मोबाइल पर होते-होते उनकी नजदीकियां काफी बढ़ गई. तभी प्रेम ने इन दोनों को इतना आकर्षित किया कि गल्लू यादव पिछले दिनों अपने परिवार वालों को कुंभ स्नान की बात कह कर घर से निकला जो सीधे प्रेमिका से मिलने फतेहगंज पहुंच गया. जहां स्थानीय ग्रामीणों ने इन दोनों को एक साथ पकड़ लिया.
पहले लड़की के घर वालों ने विरोध किया लेकिन जब निराशा ने गल्लू के साथ रहने की जिद की तो गांव वालों ने दोनों की शादी पहले मंदिर में कराई.फिर कोर्ट में करा दिया.31 जनवरी को शादी के बाद जब निराशा अपने ससुराल पहुंची तो इसका प्रेमी गल्लू उसे दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गया. प्रेम की डोरी में बंधी निराशा आखिरकार न्याय के लिए पुलिस के पास पहुंच गई. मुरार थाना अध्यक्ष अमन कुमार ने ससुराल वालों को समझाकर लड़की को वधू के रूप में अपनाने के लिए राजी किया. शादी के एक महीने बाद ही निराशा ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिस घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया है. इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं. वहीं मृतक की मां ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है. डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

